मेलबर्न टेस्ट में 96 साल का इतिहास बदल पाएगी टीम इंडिया, पढ़ें ये पूरी खबर...
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट मैच में क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच गया हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया की अंतिम जोड़ी ने करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। इस टेस्ट मैच (IND vs AUS 4th Test) में टीम इंडिया की ख़राब फील्डिंग के साथ भाग्य का भी साथ नहीं मिला। अब टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत के लिए इतिहास बदलना पड़ेगा। चलिए जानते हैं मेलबर्न टेस्ट में 96 साल में सबसे अधिक टारगेट चेज के बारे में....
96 साल का इतिहास बदल पाएगी टीम इंडिया:
बता दें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन मैदान में होती हैं। इस मैदान पर अब तक कई रोमांचक टेस्ट मैचों का आयोजन हो चुका हैं। अगर इस मैदान पर अब तक के सबसे अधिक रन चेज की बात करे तो इंग्लैंड ने 96 साल पहले किया था। उस मैच में इंग्लैंड ने 332 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। अब टीम इंडिया को जीत के लिए इस मैदान पर कोई बड़ा चमत्कार ही करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन:
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपने नौ विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को मिली 105 रनों की बढ़त के चलते अब मेजबान टीम के पास कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है। अब देखना होगा कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम की अंतिम जोड़ी कितनी देर मैदान पर टिक पाती हैं..?
रोहित और कोहली से बड़ी उम्मीद:
मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा टारगेट सेट कर दिया हैं। टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया को अपने सीनियर बल्लेबाज़ों से काफी उम्मीद रहेगी। इस मैच में अब अगर टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी हैं तो उनके स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास..?, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़...
.