गाबा में तेज़ गेंदबाज़ बरपा सकते हैं कहर, मैच से पहले पिच की फोटो आई सामने
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला शनिवार से खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर गेंदबाज़ को तेज़ गति के साथ भरपूर उछाल मिलता है।
गाबा में तेज़ गेंदबाज़ बरपा सकते हैं कहर:
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद होती है। लेकिन ब्रिस्बेन का गाबा मैदान कंगारू टीम का सबसे पसंदीदा मैदान माना जाता है। यहां ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत अन्य मैदानों की तुलना में काफी ज्यादा रहता है। अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले गाबा की पिच को लेकर पिच क्यूरेटर ने दावा किया है कि यहां गेंदबाज़ों के लिए तेज़ गति के साथ भरपूर उछाल रहेगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मैच से पहले पिच की फोटो आई सामने:
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान की पिच की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले पिच क्यूरेटर गाबा की पिच को अंतिम रूप दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो पिच की तस्वीर वायरल हो रही हैं उसको देखकर बल्लेबाज़ों के होश उड़ जाएंगे। जबकि तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ख़ुशी की बात रहने वाली हैं। पिच पर काफी घास मौजूद हैं। ऐसे में इस टेस्ट के पहले ही दिन विकेटों का पतझड़ दिखाई दे सकता हैं।
बल्ले और गेंद के बीच रहेगी टक्कर:
गाबा के पिच क्यूरेटर के मुताबिक ''तीसरे टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। पिच के स्वभाव के चलते मेजबान टीम को फायदा मिल सकता है। लेकिन किसी भी एक बल्लेबाज़ की अच्छी पारी से मैच का परिणाम बदल सकता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच यहां आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?
.