IND vs AUS 3rd Test: बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका, ब्रिस्बेन टेस्ट हुआ ड्रॉ
IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम को ब्रिस्बेन टेस्ट में बड़ा झटका लगा है। इस मैच में बारिश की खलल के साथ भारत की आखिरी जोड़ी (IND vs AUS 3rd Test) ने गहरा जख्म दिया। इस मैच में एक समय पहली पारी में टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खेमे में हलचल तेज़ हो गई थी। लेकिन भारत के लिए बुमराह और आकाशदीप ने जो बल्लेबाज़ी की, उसे ऑस्ट्रेलिया की टीम कई सालों तक याद रखेगी।
भारत की हार टल गई:
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी इतनी अच्छी नहीं रही। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया। लेकिन टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी में बुमराह और आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए जो किया वो हार बचाने के काम आ गया। बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 213 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आखिरी विकेट के लिए बुमराह और आकाशदीप ने 47 रन जोड़कर टीम को हार से बचा लिया।
कमिंस और स्टार्क भी नहीं कर पाए आउट:
टीम इंडिया के खिलाफ इस सीरीज में मिचेल स्टार्क ने जमकर खर बरपाया है। उन्होंने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी क्रम को ख़ासा परेशान किया और कई विकेट भी चटकाए हैं। लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी को आउट करने में नाकाम रहे। आखिरी में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आकाशदीप ट्रेविस हेड की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
ड्रॉ पर खत्म हुआ ब्रिस्बेन टेस्ट:
ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश नहीं थमी, जिसके कारण मैच अंपायर्स को ड्रॉ करने का फैसला लेना पड़ा। इस मैच के ड्रॉ होने पर अब दोनों टीमें इस सीरीज में फिर से 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस टेस्ट के ड्रॉ करवाने में बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी का अहम योगदान रहा है। बाकी का काम बारिश ने पूरा कर दिया।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा