• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs AUS 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी...

IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS 2nd Test) में टीम...
featured-img

IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS 2nd Test) में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम एक बार फिर एडिलेड में भी बड़ा धमाका करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम दमदार वापसी करना चाहेगी। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी...

टीम इंडिया में तीन बदलाव होंगे..?

एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया की निगाहें जीत पर टिकी हुई होगी। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतर सकती हैं। पिंक टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी होगी। जबकि देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर होना पड़ेगा। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है।

कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में शुक्रवार से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण एडिलेड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाना हैं। इस मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 9:50 बजे से शुरू होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टेस्ट का स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट आज से, पिंक टेस्ट में होगी अग्निपरीक्षा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो