राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट आज से, पिंक टेस्ट में होगी अग्निपरीक्षा

IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है। इस मैच को लेकर दोनों (IND vs AUS 2nd Test) टीमें जीत का दावा कर रही है। मेजबान टीम को पर्थ...
08:05 AM Dec 06, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AUS 2nd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है। इस मैच को लेकर दोनों (IND vs AUS 2nd Test) टीमें जीत का दावा कर रही है। मेजबान टीम को पर्थ टेस्ट में बड़ा झटका लगा था। वहीं पिंक बॉल से उनके सबसे सफल गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड चोट के कारण इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। जबकि टीम इंडिया में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी से मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

पिंक टेस्ट में होगी अग्निपरीक्षा:

बता दें दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। एडिलेड में यह मुकाबला पिंक टेस्ट यानी डे नाईट मैच होगा। पिंक टेस्ट मैच में बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की इस मैच में अग्निपरीक्षा रहेगी। पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी काफी साधारण नज़र आई थी।

भारत के पास जीत का बड़ा मौका:

बता दें पर्थ टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का मनोबल काफी टूट गया है। ऐसे में टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को झटका दे सकती है। भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करने कोशिश करेगी। क्योंकि उसके बाद बाकी तीन मैचों में सिर्फ एक जीत चाहिए होगी।

रोहित-गिल की वापसी:

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। वो पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वो पिछले काफी दिनों से टीम के साथ जुड़ गए हैं। वहीं पहले टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए शुभमन गिल भी वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में एक मजबूत बैटिंग लाइनअप के साथ उतरेगी।

ये भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया के सेमीफाइनल में आज भारत और श्रीलंका की टक्कर, देखें मैच से जुड़ी जानकारी

Tags :
IND vs AUSind vs aus live scoreIND vs AUS Test live scoreIND vs AUS Test matchIND vs AUS Test match live scoreindia vs australiaIndia vs Australia Live Score
Next Article