राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा, भारत जीत से 7 विकेट दूर

IND vs AUS 1st Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन (IND vs AUS 1st Test Day 3) खेल समाप्ति तक भारत...
03:48 PM Nov 24, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AUS 1st Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन (IND vs AUS 1st Test Day 3) खेल समाप्ति तक भारत ने अपना शिकंजा पूरी तरह कस लिया है। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पर्थ टेस्ट मैच में हार का खतरा मंडराने लगा हैं। जबकि टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं।

ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा:

पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का दबदबा रहता है। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है। शायद ही किसी फैंस ने पर्थ टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 150 रनों पर ढेर होने के बाद इस तरह की वापसी का अनुमान लगाया होगा। खुद ऑस्ट्रेलिया के कोच और खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के करिश्माई प्रदर्शन से हैरान रह गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी काफी मुश्किल नज़र आ रही है।

भारत जीत से 7 विकेट दूर:

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अब जीत ज्यादा दूर नज़र नहीं आ रही है। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। इस मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाने हैं। लेकिन तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक कंगारू टीम को स्कोर 12 रन पर तीन विकेट हो गया है। फिलहाल भारत को पर्थ टेस्ट मैच में जीत के लिए अब 7 विकेट की दरकरार है।

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर:

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया की पारी को 104 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

Tags :
IND vs AUSIND vs AUS 1st Test Day 3 live scoreind vs aus live scoreIND vs AUS Test matchIND vs AUS Test match live scoreindia vs australiaIndia vs Australia Live Score
Next Article