IND A vs PAK A: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...
IND A vs PAK A: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर फैंस में ख़ासा उत्साह देखने को मिलता हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को महामुकाबला (IND A vs PAK A) होने जा रहा है। बता दें एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में इन दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। भारत और पाक के बीच ये मुकाबला अल अमारात के ओमान क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड पर खेला जाएगा। पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल इन दोनों टीमों के बीच ही खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को 128 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस बार टी-20 फॉर्मेट में कप का आयोजन:
इमर्जिंग एशिया कप पिछले कई सालों से लगातार होता आ रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। चार-चार टीमों के दो ग्रुप बने हुए हैं। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। आपको बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप में स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम में ज्यादातर इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें..?
एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में आज इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। अल अमीरात के ओमान क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। इस मैच का मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इमर्जिंग एशिया कप में दोनों टीमें:
भारत ए: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, रितिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कम्बोज , आकिब खान और रसिक सलाम।
पाकिस्तान ए: मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान।
ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत, विंडीज को आठ रनों से हराया
.