ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह का बड़ा कारनामा, बने आईसीसी के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज
ICC Test Ranking: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज में टीम इंडिया (ICC Test Ranking) के लिए तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसका फायदा बुमराह को आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में हुआ। टीम इंडिया का ये तेज़ गेंदबाज़ अब दुनिया का एक नम्बर टेस्ट गेंदबाज़ (ICC Test Ranking) बन गया है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से बुमराह को टेस्ट रैंकिंग में इतना फायदा पहुंचा है। बुमराह ने टीम इंडिया के आर.अश्विन को पछाड़ ये कीर्तिमान स्थापित किया है।
आईसीसी के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज:
भारत के टेस्ट इतिहास में अब तक कोई तेज़ गेंदबाज़ इस मुकाम तक नहीं पहुंचा है। जसप्रीत बुमराह भारत के पहले तेज़ गेंदबाज़ है, जिन्होंने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से पूर्व कप्तान कपिल देव ने सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की थी। भारत के स्टार खिलाड़ी रहे कपिल देव ने साल 1980 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हासिल किया था। उसके बाद से अब तक कोई दूसरा गेंदबाज़ बुमराह को छोड़कर यहां तक पहुंचा। बुमराह टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह से सिर्फ एक अंक पीछे हैं अश्विन:
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का टेस्ट रैंकिंग में बोलबाला देखने को मिल रहा है। जहां पहले स्थान पर जसप्रीत बुमराह काबिज है, वहीं दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर. अश्विन का नम्बर आता है। बुमराह से पहले अश्विन टेस्ट में एक नम्बर-1 गेंदबाज़ थे। अब आईसीसी टेस्ट टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन बुमराह से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। ऐसे में दुनिया के टॉप दो गेंदबाज़ों में अश्विन-बुमराह की जोड़ी का नम्बर आता है। बुमराह अश्विन को पीछे छोड़कर दुनिया नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए।
दुनिया के टॉप 5 गेंदबाज़:
1. जसप्रीत बुमराह - 870 रेटिंग अंक
2. आर. अश्विन - 869 रेटिंग अंक
3. जोस हेज़लवुड - 847 रेटिंग अंक
4. पैट कमिंग्स - 820 रेटिंग अंक
5. कागिसो रबाडा - 820 रेटिंग अंक
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह
.