राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ICC T20 World Cup 2024 :सूर्या ने पकड़ा मिलर का कैच, लोगों को क्यों आई1983 वर्ल्ड कप की याद?

Suryakumar yadav took miller's amazing catch : भारत ने साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारत ने सालों से चले आ रहे वर्ल्ड कप जीत के...
12:10 PM Jun 30, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Suryakumar yadav took miller's amazing catch : भारत ने साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारत ने सालों से चले आ रहे वर्ल्ड कप जीत के सूखे को खत्म कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है। लेकिन एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मुकाबला नहीं जीत पाएगी। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में हैरतअंगेज कैच पकड़कर साउथ अफ्रीका के सपने पर पानी फेर दिया।

पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। ये टीम भी टूर्नामेंट ने एक भी मैच हारे बिना फाइनल में पहुंची थी। खराब शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका ने मैच में वापसी कर ली थी। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। डेविड मिलर जैसा अनुभवी और तूफानी बल्लेबाज के सामने 16 रन बड़ी बात नहीं थी। भारत को जीत के लिए डेविड मिलर की विकेट चाहिए थी।

हार्दिक ने मिलर को पहली गेंद पर भेजा पवेलियन
डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज के सामने रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा दिखते हुए आखिरी ओवर उन्हें सौंपा। पंड्या ने पहली ही गेंद फुलटॉस फेंकी। मिलर ने इस गेंद को लॉन्ग ऑन पर मारा। सूर्यकुमार फाइन लॉन्ग ऑन पर खड़े थे। उन्होंने बाउंड्री की तरफ दौड़ लगाई और बॉउंड्री रोप के बिल्कुल करीब जाकर कैच (Suryakumar yadav took miller's amazing catch) लपक लिया। लेकिन भागते हुए वह बाउंड्री के बाहर जा रहे थे। तभी सूर्यकुमार ने सही समय पर गेंद को अंदर फेंक दिया। फिर सू्र्यकुमार ने बाउंड्री के अंदर आकर कैच पकड़ा।

सूर्या ने दिलाई 1983 वर्ल्ड कप की याद
थर्ड अंपायर ने इस कैच को देखा और पाया कि सू्र्यकुमार का कैच क्लीन है और इसी के साथ मिलर आउट हो गए। सूर्यकुमार का ये कैच ऐतिहासिक कैच है। ये कैच उसी तरह का कैच है जैसा1983 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का लिया था। जब भी वर्ल्ड कप की बात चलेगी भारतीय टीम की तरफ से लिए गए ये दो कैच हमेशा याद रखे जाएंगे।

मिलर के आउट होते ही भारतीय फैंस हुए खुश
मिलर ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। मिलर के आउट होते ही भारतीय फैंस के चेहरों की खुशी देखते ही बनती थी। हार्दिक पांड्या ने अगली पांच गेंदों पर बाकी रनों का बचाव किया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें :ICC T20 World Cup 2024 :भारतीय टीम हुई मालामाल, T20 World Cup जीतने पर मिले इतने करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें :ICC T20 World Cup : जीत के बाद भारतीय टीम को एक साथ दो बड़े झटके, इन दिग्गज खिलाड़ियों ने T20I को कहा अलविदा

Tags :
David Millericc t20 world cupICC T20 World Cup 2024Suryakumar yadavSuryakumar yadav took miller's amazing catch
Next Article