वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए ये चार खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, भारतीय प्लेयर को नहीं मिली जगह
ODI Cricketer of The Year: आईसीसी के द्वारा हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए जाते हैं। इस साल वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ियों को आईसीसी ने शॉर्टलिस्ट किया हैं। उनको आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ODI Cricketer of The Year) के रूप में चुनकर अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। इसमें हैरानी वाली बात यह हैं कि टीम इंडिया के किसी प्लेयर का नाम इस अवॉर्ड के लिए नहीं चुना गया।
ये चार खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट:
इस साल वनडे क्रिकेट में कई रोमांचक मैच देखने को मिले। जहां बड़ी-बड़ी टीमों को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। जबकि कई बड़े उलटफेर वनडे क्रिकेट में इस साल देखने को मिले हैं। इसके आधार अब आईसीसी ने चार खिलाड़ियों के नाम मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए शॉर्टलिस्ट किए हैं। आईसीसी ने इसके लिए वानिंदु हसरंगा, अजमतुल्लाह उमरजई, कुसल मेंडिस और शेरफेन रदरफोर्ड के नाम को चुना है।
भारतीय प्लेयर को नहीं मिली जगह:
आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए जिन चार नामों का चयन किया हैं उसमें टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। यह क्रिकेट फैंस के लिए थोड़ी हैरानी वाली बात रही हैं। मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के नाम को भी लिस्ट में शामिल किया हैं। वो इस अवॉर्ड को पाने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास..?, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़...