राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ICC New Chairman Jay Shah: जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बन रचा इतिहास

ICC New Chairman Jay Shah: क्रिकेट में हमेशा से ही भारत का दबदबा रहा है। अब एक बार फिर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से जिस बात का कयास लगाया जा...
08:57 PM Aug 27, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

ICC New Chairman Jay Shah: क्रिकेट में हमेशा से ही भारत का दबदबा रहा है। अब एक बार फिर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से जिस बात का कयास लगाया जा रहा था उस पर मंगलवार को मुहर लग गई। बीसीसीआई के सचिव जय शाह (ICC New Chairman Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। बता दें ICC के नए चेयरमैन के रूप में जय शाह का निर्विरोध चयन हुआ है। आईसीसी चेयरमैन के रूप में अब जय शाह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।

जय शाह चुने गए ICC के निर्विरोध नए चेयरमैन:

बता दें जय शाह अब आईसीसी के नए अध्यक्ष होंगे। ग्रेग बार्कले का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही आईसीसी को जय शाह के रूप में नया चेयरमैन मिल गया। बता दें चेयरमैन पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त यानी आज की थी। इसको लेकर जय शाह सिर्फ जय शाह ने ही आवेदन किया। ऐसे में उनको को ही निर्विरोध चुना गया। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।

जय शाह का बढ़ा कद:

भारतीय क्रिकेट में प्रमुख भूमिका निभाने के बाद अब जय शाह का कद काफी बढ़ गया है। उन्हें मंगलवार को आईसीसी के नए चैयरमेन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। पिछले कई सालों से जय शाह भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। जय शाह साल 2019 में BCCI के सचिव बने हैं। इसके अलावा जय शाह एसीसी के अध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब उनको आईसीसी के चैयरमेन पद की जिम्मेदारी मिली है।

सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बने शाह:

आईसीसी में भारत का हमेशा से ही दबदबा रहा है। कई भारतीय पहले इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। आईसीसी में जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। अब कई सालों के बाद भारत के पास एक बार फिर आईसीसी में नेतृत्व करने का मौका मिला है। जय शाह अभी सिर्फ 35 साल की उम्र के हैं, वो आईसीसी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया

Tags :
acc chairmanicc chairmanicc new chairmanjay shah bcci chairmanjay shah icc chairmanJay Shah ICC New Chairmanjay shah new icc chairmannext icc chairmanआईसीसीइंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िलजय शाहजय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन