• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर बड़ी खबर, पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से हो सकता है बाहर शिफ्ट!

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन मेजबानी सौंपी है। इसको लेकर पीसीबी अपनी तरफ से पूरी तैयारी में लगा हुआ है। लेकिन अब पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। भारत के पाकिस्तान जाने...
featured-img

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन मेजबानी सौंपी है। इसको लेकर पीसीबी अपनी तरफ से पूरी तैयारी में लगा हुआ है। लेकिन अब पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है। भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के आयोजन को पूरी तरह से पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा।

पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से हो सकता है शिफ्ट!

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है। बता दें साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर फिलहाल तीन विकल्पों पर विचार कर रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है। लेकिन अब आईसीसी इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर दुबई, श्रीलंका और अफ्रीका में करवाने का विचार कर रही है।

हाइब्रिड मॉडल का भी किया जाएगा विचार:

बता दें पिछले कई सालों से जब भी ऐसी स्थिति बनी है तो आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया है। हाइब्रिड मॉडल के तहत दो अलग-अलग देशों में किसी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाता है। इससे पहले एशिया कप के आयोजन में भी ऐसा देखने को मिला था। आईसीसी चाहती है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान और यूएई में मिलाकर मैच खेले जाएं। ऐसे में भारत के सभी मैच और नाकआउट मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो