राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

संजू सैमसन या ऋषभ पंत...? किसको मिलेगा चैम्पियंस ट्रॉफी में मौका..? जानें...

ICC Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में होनी वाली चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए कई देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं।...
12:54 PM Jan 14, 2025 IST | Surya Soni

ICC Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में होनी वाली चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए कई देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं। फिलहाल भारतीय टीम को टीम इंडिया के एलान का बेसब्री से इंतज़ार हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की एक अहम मीटिंग होने जा रही हैं। उसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा होगी।

संजू सैमसन या ऋषभ पंत...?

बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कई खिलाड़ियों के नाम पहले से तय माने जा रहे हैं। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम शामिल हैं। केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में शामिल होंगे। लेकिन दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसको मौका मिलेगा, इसका फैंस को इंतज़ार रहेगा।

किसको मिलेगा चैम्पियंस ट्रॉफी में मौका...?

संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से एक को भारतीय टीम के लिए चुना जा सकता हैं। दोनों ही खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं। पिछले कुछ समय से दोनों का प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त नज़र आ रहा हैं। लेकिन अब इन दोनों में से किसको टीम में चुना जाएगा ये देखने वाली बात होगी। चलिए जानते हैं दोनों खिलाड़ियों का वनडे में कैसा प्रदर्शन रहा हैं....?

वनडे में दोनों का कैसा रहा रिकॉर्ड..?

दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को टीम इंडिया के लिए वनडे में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं हैं। जहां ऋषभ पंत ने अब तक खेले गए अपने 31 वनडे मैचों में करीब 33.50 की औसत से कुल 871 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। जबकि सैमसन ने अब तक खेले गए 16 वनडे में 56.66 की औसत से कुल 510 रन बनाए। इस दौरान सैमसन के बल्ले से भी एक शतक निकला हैं।

ये भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान पर मंडराया बड़ी हार का खतरा, अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन

Tags :
Champions Trophy HINDI NEWSchampions trophy updatesicc champions trophyICC Champions Trophy 2025ICC Champions Trophy newsindian squad for champions trophypant vs sanjuRishabh PantSanju SamsonSanju samson vs rishabh pantsanju vs pantऋषभ पंतसंजू सैमसन
Next Article