राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Highest T20 Score: टीम इंडिया ने हैदराबाद में रचा इतिहास, बनाया टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर

Highest T20 Score: हैदराबाद में खेले गए टी-20 मैच भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला । इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई। इससे पहले शायद ही बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने इस तरीके से रन खर्च किए...
07:41 AM Oct 13, 2024 IST | Surya Soni

Highest T20 Score: हैदराबाद में खेले गए टी-20 मैच भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला । इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई। इससे पहले शायद ही बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने इस तरीके से रन खर्च किए हो। टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े। उनके आउट होने के बाद पराग-पंड्या की जोड़ी ने रन गति को कम नहीं होने दिया। भारत ने इस मैच में अपना टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर (Highest T20 Score) बना दिया।

टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर:

भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 297 रनों का अविश्वसनीय स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम इतिहास रचने से सिर्फ कुछ ही रन पीछे रह गई। टी-20 में नेपाल की टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। नेपाल ने मंगोलिया की टीम के खिलाफ 314 रन बनाए थे। अब दूसरा सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया के नाम हो गया है। इससे पहले भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर 260 रनों का था।

भारतीय पारी में लगे 22 छक्के:

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों का गर्दा उड़ा दिया। पहले ही ओवर से टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने आक्रामक बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी। बता दें इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। भारतीय पारी में 22 छक्के और 25 चौके लगे यानी 232 रन सिर्फ बॉउंड्री से बन गए। यह बाउंड्री के हिसाब से एक पारी में बने सबसे ज्यादा रन हो गए हैं।

भारत ने किया सीरीज में सूपड़ा साफ़:

भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट के बाद टी-20 सीरीज में भी हरा दिया। हैदराबाद में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 133 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। जबकि बांग्लादेश की टीम 164 रन बना पाई। बांग्लादेश को इस दौरे पर एक भी जीत नसीब नहीं हुई।

ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला

Tags :
Crickethardik pandyahighest score in t20highest t20 scoreHighest T20 Score indiaindia Highest T20 ScoreIndia vs BangladeshSanju SamsonSuryakumar yadavt20 highest scoreT20I scoresteam india Highest T20 Score
Next Article