पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफ्रीका की टीम का एलान, हेनरिक क्लासेन बने कप्तान
SA vs PAK T20: साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद पाकिस्तान से टी-20 सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों (SA vs PAK T20) के बीच 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होगा। इसको लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का एलान कर दिया हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसमें एक नाम कप्तान एडेन मार्कराम का भी शामिल है।
अफ्रीका की टीम का एलान:
पाकिस्तान के खिलाफ अफ्रीका की टीम घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी। इस सीरीज में अफ्रीका के नियमित कप्तान एडेन मार्कराम को आराम दिया गया हैं। उनके साथ रबाडा, मार्को यानसन जैसे बड़े नाम भी इस टी-20 सीरीज में खेलते दिखाई नहीं देंगे। बुधवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया।
हेनरिक क्लासेन बने कप्तान:
अफ्रीका के नियमित कप्तान एडेन मार्कराम की गैरमौजूदगी में अनुभवी बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन को कप्तान नियुक्त किया हैं। जबकि इस टी-20 सीरीज में अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी की वापसी हुई है। बता दें टी-20 विश्वकप के बाद ये दोनों खिलाड़ी पहली बार टी-20 खेलते नज़र आएंगे। उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफाका को भी मिली टीम में जगह मिली हैं।
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, एनरिक नॉर्खिया, नकाबा पीटर, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन।
ये भी पढ़ें: WI vs BAN: नाहिद राणा की घातक गेंदबाज़ी, 146 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज
.