भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट, बुमराह की जगह इस युवा गेंदबाज़ को मिलेगी जगह!
India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (India vs New Zealand 3rd Test) में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच एक नवंबर से शुरू होगा। इसको लेकर टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। भारतीय टीम के लिए इस मैच में हार-जीत से अब इतना फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि भारतीय टीम पहले ही टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है।
इस युवा गेंदबाज़ को मिलेगी जगह!
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा बदलाव करेगी। मुंबई में होने वाले टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का अवसर मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देते हुए उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल कर सकती है।
रणजी ट्रॉफी से किया गया रिलीज:
बता दें हर्षित राणा फिलहाल रणजी ट्रॉफी में अपना दमखम दिखा रहे थे। उन्होंने इस दौरान एक मैच में पांच विकेट लेने के साथ बल्ले से अर्धशतक भी जड़ा। उनको घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते अब टीम इंडिया में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी से भी हर्षित राणा को रिलीज कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राणा तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं।
2-0 से अजेय बढ़त कीवी टीम के पास:
इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा है। भारत ने अपनी सरजमीं पर 12 साल के बाद कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। फिलहाल न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। अब टीम इंडिया को इस सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए मुंबई में होने वाले इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर
.