राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

हैरी ब्रूक ने फिर जड़ा तूफानी शतक, सर डॉन ब्रेडमैन का तोडा बड़ा रिकॉर्ड

Harry Brook Century: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पारी 280 रनों पर सिमट गई। लेकिन इस पारी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़...
09:37 AM Dec 06, 2024 IST | Surya Soni

Harry Brook Century: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पारी 280 रनों पर सिमट गई। लेकिन इस पारी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक धमाकेदार शतक (Harry Brook Century) जड़कर तहलका मचा दिया। ब्रूक ने सिर्फ 91 गेंदों पर शतक लगाया। इसके साथ ही ब्रूक ने महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा।

हैरी ब्रूक ने फिर जड़ा तूफानी शतक:

इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 280 रनों पर सिमट गई। इसमें भी सबसे बड़ा योगदान हरि ब्रूक का ही रहा। ब्रूक ने 115 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और पांच छक्के भी निकले। ब्रूक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी शतक जड़ा था। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ ने इस साल 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

सर डॉन ब्रेडमैन का तोडा बड़ा रिकॉर्ड:

इसके साथ ही हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस पारी में हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा। इसमें से उन्होंने सात शतक इंग्लैंड से बाहर विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। पहली 16 विदेशी पारियों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में ब्रूक ने ब्रैडमेन को पीछे छोड़ दिया।

2024 में 1000 रन का आंकड़ा पार:

इस साल टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल और रुट के अलावा हैरी ब्रूक का बल्ला भी खूब रन बरसा रहा हैं। साल 2024 में ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में 1 हज़ार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सूची में उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, जो रुट और बेन डकेट का नाम शामिल हैं। फिलहाल ब्रूक के नाम 61 की औसत से 1061 रन हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट आज से, पिंक टेस्ट में होगी अग्निपरीक्षा

Tags :
Harry BrookHarry Brook 8th CenturyHarry Brook centuryharry brook test centuriesnz vs eng testnz vs eng test highlightsnz vs eng test scoreहैरी ब्रूकहैरी ब्रूक शतक
Next Article