राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

धोनी और भज्जी के बीच पिछले 10 साल से अनबन..? हरभजन सिंह ने किया बड़ा खुलासा

Harbhajan Singh Statement: भारतीय टीम के क्रिकेटरों का विवादों से इतना नाता नहीं रहता हैं। लेकिन अजब इतना क्रिकेट आपस में खेला जा रहा हैं तो छोटी-मोटी बातों पर आपसी मनमुटाव भी होना लाजमी है। आईपीएल का 'थप्पड़ कांड' शायद...
10:05 AM Dec 05, 2024 IST | Surya Soni

Harbhajan Singh Statement: भारतीय टीम के क्रिकेटरों का विवादों से इतना नाता नहीं रहता हैं। लेकिन अजब इतना क्रिकेट आपस में खेला जा रहा हैं तो छोटी-मोटी बातों पर आपसी मनमुटाव भी होना लाजमी है। आईपीएल का 'थप्पड़ कांड' शायद ही कोई क्रिकेट फैंस भुला होगा। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक बड़ा खुलासा (Harbhajan Singh Statement) किया हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में महेंद्र सिंह धोनी संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी हैं।

धोनी से 10 साल से नहीं हुई बात: हरभजन सिंह

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा हैं। लेकिन अब भज्जी ने जो खुलासा किया हैं उस पर भी शायद किसी फैंस को एक बार तो यकीन ना हो। हरभजन सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि 10 साल से उनकी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कोई बातचीत नहीं हुई। आखिरी बार धोनी से बातचीत आईपीएल के मैच के दौरान ही हुई थी। भज्जी ने कहा बताया कि ''चेन्नई में जब वह आईपीएल में सीएसके लिए खेलते थे तो उस दौरान वह धोनी से सिर्फ स्टेडियम में बात करते थे।''

दोनों काफी समय तक साथ खेले:

बता दें धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं। उनका सभी खिलाड़ियों से व्यवहार काफी दोस्ताना रहा है। हरभजन सिंह और धोनी काफी समय तक एक-दूसरे के साथ भी खेले। लेकिन अब भज्जी ने टीवी चैनल से बातचीत में जो बताया हैं उसके बाद इस बात का कयास लगाया जा रहा हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं। आईपीएल में भी भज्जी साल 2018-2020 के बीच सीएसके के लिए खेलते थे। उस समय चेन्नई की कमान धोनी ही संभालते थे।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा

Tags :
chennai super kingsHarbhajan singhHarbhajan Singh statementIPLMS DhoniMS Dhoni Harbhajan Singh
Next Article