राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने केकेआर को कहा अलविदा, पोस्ट कर दिया भावुक संदेश

Gautam Gambhir Said Goodbye to KKR: आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata knight Riders) को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World cup 2024) के बाद टीम इंडिया का कोच बनाया था।...
11:43 AM Jul 18, 2024 IST | Asib Khan

Gautam Gambhir Said Goodbye to KKR: आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata knight Riders) को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World cup 2024) के बाद टीम इंडिया का कोच बनाया था। आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर केकेआर के मेंटॉर थे और गंभीर की मेंटॉरशिप में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केकेआर का मेंटॉर पद छोड़ दिया है। मेंटॉर पद छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और फैंस का आभार व्यक्त किया।

आईपीएल 2024 में केकेआर को बनाया चैंपियन

बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गौतम गंभीर केकेआर (KKR) के मेंटॉर के रूप में दिखाई दिए थे। गंभीर की ही मेंटॉरशिंप में केकेआर ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और खिताब भी अपने नाम किया था। इतना ही नहीं गौतम गंभीर ने केकेआर को अपनी कप्तानी में भी दो बार आईपीएल जिताया था और अब मेंटॉर बनकर भी एक बार फिर केकेआर को चैंपियन बनाया। हालांकि केकेआर के साथ गंभीर की पारी लंबी चलनी थी, लेकिन टीम इंडिया का कोच बनने के बाद गंभीर ने केकेआर का मेंटॉर पद छोड़ दिया।

30 सेकंड का वीडियो किया शेयर

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने केकेआर के मेंटॉर पद (Gautam Gambhir Said Goodbye to KKR) छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर 30 सेकंड का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें गंभीर ने कहा, "जब तुम मुस्कुराते हो तो मैं मुस्कुराता हूं, जब तुम रोते हो तो मैं रोता हूं, जब तुम हारते हो तो मैं भी हारता हूं, जब तुम सपने देखते हो, तो मैं भी सपने देखता हूं।" गौतम गंभीर ने इस वीडियो में केकेआर के साथ अपने बॉन्ड की भी बात की।

अन्य टीम से नहीं जुड़ सकता टीम इंडिया का कोच

बता दें कि यदि कोई व्यक्ति टीम इंडिया (Team India) का कोच बनता है तो वह किसी भी अन्य टीम से नहीं जुड़ सकता है, चाहे वह आईपीएल की फ्रेंचाइजी क्यों ना हो। इसलिए टीम इंडिया के कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने केकेआर का मेंटॉर पद छोड़ दिया है और अब टीम इंडिया के नए कोच के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। गंभीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि आइए कोलकाता, आइए कुछ नई विरासत बनाएं, कोलकाता और केकेआर फैंस को समर्पित। इसके साथ ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल  को भी धन्यवाद कहा है।

ये भी पढ़ें: Dungarpur News: सरकारी स्कूल में भील प्रदेश की प्रार्थना का वीडियो हुआ वायरल, प्रिंसिपल सहित 3 टीचर को किया एपीओ

ये भी पढ़ें: CP Joshi on Rahul Gandhi: BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला- हिंदुओं को हिंसक बताना राहुल गांधी की विकृत सोच

Tags :
BCCICricket Newsgautam gambhirGautam Gambhir Said Goodbye to KKRgautam gambhir vedioipl 2024kolkata knight ridersKolkata Knight Riders IPL Champion 2024Sports NewsTeam India
Next Article