पाकिस्तान को लगा झटका!, कोच गैरी कर्स्टन दे सकते हैं जल्द इस्तीफा
Gary Kirsten News: पाकिस्तान की टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद पाक टीम का मनोबल बढ़ा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन जल्द ही इस्तीफा (Gary Kirsten News) दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मतभेद के चलते हेड कोच गैरी कर्स्टन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। फिलहाल पीसीबी की तरफ से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा:
बता दें पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इसको लेकर टीम का एलान हो चुका है। ऐसे में अब जानकारी मिल रही है कि ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के दौरे के लिए टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पाकिस्तान का नया कप्तान मोहम्मद रिज़वान को बनाया गया है। टीम से कई सीनियर खिलाड़ियों को छुट्टी हुई है। ऐसे में सामने आ रहा है कि पीसीबी और गैरी कर्स्टन के बीच टीम चयन में मतभेद हुआ है।
इस साल पाक का खराब प्रदर्शन:
साल 2024 पाकिस्तान के लिहाज से काफी ख़राब रहा है। इस दौरान पाकिस्तान को कमजोर टीमों के सामने भी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ गैरी कर्स्टन का कार्यकाल इसी साल मई में शुरू हुआ। लेकिन अब खबर आ रही है कि गैरी कर्स्टन टीम मैनेजमेंट और पीसीबी के बीच मतभेद के चलते अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार है। जल्द ही इसको लेकर कोई जानकारी सामने आ सकती है।
जेसन गिलेस्पी को मिलेगी जिम्मेदारी..?
बता दें इस समय रेड-बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान के कोच की जिम्मेदारी जेसन गिलेस्पी संभाल रहे हैं। जेसन गिलेस्पी को भी बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मिली लगातार दो जीत से जेसन गिलेस्पी को अब दोहरी जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें पाक टीम के रेड-बॉल कोच जेसन गिलेस्पी को दोनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर
.