राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Cricket News गौतम गंभीर और अजित अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 7 बड़े खुलासे

Cricket News भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम के रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को...
08:41 PM Jul 22, 2024 IST | Akbar Mansuri

Cricket News भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम के रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अगरकर और गंभीर ने भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे चर्चित विषयों पर अपने विचार साझा किए जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 कप्तान के रूप में न चुना जाना, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाया जाना भी शामिल है।

गंभीर और अगरकर ने यह भी बताया कि रवींद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया और साथ ही तीनों फॉर्मेट में शुभमन गिल का भविष्य क्या रहेगा इस पर भी चर्चा की। आइये जानते है दोनों ने अपनी इस संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में और क्या कहा...

सूर्यकुमार यादव बने T20 के नए कप्तान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तान के रूप में न चुनने और सूर्यकुमार यादव को कप्तान की भूमिका में देने पर चर्चा हुई। गंभीर और अगरकर ने इस निर्णय के पीछे के कारण बताए और टीम की रणनीति को स्पष्ट किया। चयनकर्ताओं ने बताया की पांड्या में अद्भुत प्रतिभा मौजूद है और उनके जैसा खिलाड़ी कहीं नहीं मिलने वाला है। बता दें की हार्दिक पांड्या को भी कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था और बहुत से क्रिकेट प्रेमी उनको ही कप्तान बनाये जाने की आस लगाए बैठे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या की फिटनेस के चलते उनको यह जिम्मेदारी नहीं मिली।

रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल पर क्या कहा

भारत के प्रमुख आल राउंडर रविंद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज में जगह नहीं मिली है गंभीर और अगरकर ने यह बताया कि रविंद्र जडेजा एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और वो अभी भी फॉर्मेट का हिस्सा है। प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल के भविष्य पर भी चर्चा की गई। सलामी बल्लेबाज़ी को वनडे और टी20 में टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। यह बड़ा फ़ैसला बीसीसीआई की उनके लिए आगामी योजनाओं को ध्यान में रखकर लिया है।अगरकर ने कहा कि गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और चयनकर्ता उन्हें नेतृत्व की भूमिका का अनुभव देना चाहते हैं, ताकि उन्हें अपने आप को निखारने में मदद मिल सके।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे भविष्य

गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य पर भी बताया। उन्होंने 2027 के अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के चयन की संभावना से इनकार तो नहीं किया, लेकिन उनकी फिटनेस को एक महत्वपूर्ण शर्त बताया। गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और 50 ओवर के वर्ल्ड कप में जो प्रदर्शन किया है, वह दिखाता है कि वे बड़े मैच में क्या कर सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों में अभी काफी क्रिकेट बची है और ये दोनों दिग्गज भविष्य में वनडे और टेस्ट का महत्‍वपूर्ण हिस्सा होंगे। गंभीर ने कहा कि रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार रहेंगे।

Tags :
ajit agarkarChampions Trophygautam gambhirhardik pandyaIndia vs Sri Lankarohit sharmaSuryakumar yadavTeam Indiavirat kohli
Next Article