रोहित शर्मा को लेकर ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान, संन्यास को लेकर कहीं ये बात
Brett Lee Statement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आलोचना झेलनी पड़ रही हैं। रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रही है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। ब्रेट ली (Brett Lee Statement) का मानना है कि रोहित शर्मा बहुत जल्द टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं।
यूट्यूब चैनल पर ब्रेट ली ने कहा कुछ ऐसा...
बता दें पूर्व क्रिकेटर आजकल अपने यूट्यूब चैनल के जरिए क्रिकेट से जुड़ी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इसी क्रम में ब्रेट ली ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़े कई गर्म मुद्दों पर बयानबाज़ी की। उन्होंने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कहा कि ''रोहित शर्मा को अब टीम में अपनी जगह बनाने के लिए तगड़ी वापसी करनी होगी। ऐसा भी हो सकता हैं कि हम रोहित शर्मा को टेस्ट में फिर वापस खेलते हुए नहीं देखेंगे।''
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा ख़राब प्रदर्शन:
बता दें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में शुमार हैं। लेकिन इस समय वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म वापसी के प्रयास में जुटे हैं। उनका हालिया टेस्ट क्रिकेट प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा पांच पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने अपना नाम वापस लेकर हलचल मचा दी थी।
सिडनी टेस्ट से बाहर होना गलत फैसला: ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रहने के फैसले को भी गलत बताया। ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ''रोहित शर्मा के उस फैसले से मैं काफी हैरान रह गया था। उनका यह फैसला सही नहीं था। जब आपको मैच जीतना बेहद जरूरी होता है, तो चाहे आप कैसे भी फॉर्म में हो मैच खेलने खिलाड़ी के लिए बहुत ही जरूरी होता है।''
ये भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान पर मंडराया बड़ी हार का खतरा, अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन