Team India Create History: बांग्लादेश के खिलाफ इस जीत से बदल गया 92 साल पुराना टेस्ट इतिहास, जानें..
Team India Create History: चेन्नई टेस्ट मैच में भारत को मिली 280 रनों जीत इतिहास के पन्नों में छप गई। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज (Team India Create History) कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह बांग्लादेश के खिलाफ भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हो गई। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ढेर हो गई।
बदल गया 92 साल पुराना टेस्ट इतिहास:
टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ इस जीत के बाद टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदल गया। 92 साल के इतिहास में भारतीय टीम को पहली बार टेस्ट मैच में बड़ा मुकाम हासिल कर पाई है। टीम इंडिया ने टेस्ट में अब हार से ज्यादा जीतने वाले वाले मैच का रिकॉर्ड बनाया। बता दें भारतीय टीम ने अब तक कुल 580 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत ने 179 टेस्ट मैच में जीत दर्ज है, वहीं178 टेस्ट मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
बांग्लादेश के खिलाफ लगातार छठी जीत:
बांग्लादेश की टीम भारत को टेस्ट क्रिकेट में आज तक नहीं हरा पाई है। वहीं पिछले छह मैचों में तो बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट जीतने के बाद बांग्लादेश काफी विश्वास के साथ भारत पहुंची थी। लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में भारत ने 280 रनों से हराकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।
अश्विन ने किया बल्ले और गेंद से कमाल:
इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाज़ी की। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी बड़ा कारनामा किया। भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो आर. अश्विन रहे। पहली पारी में टीम के लिए अश्विन ने धमाकेदार शतक जड़ा था। उसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश के छह बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह अश्विन को प्लेयर ऑफ़ दी मैच का अवॉर्ड दिया गया।
ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा