राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ENG vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में भी मिली हार, इंग्लैंड ने 241 रनों से जीता मुकाबला

ENG vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज में खेला...
03:13 PM Jul 22, 2024 IST | Akbar Mansuri

ENG vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मुकाबला नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच में 241 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दो मैचों में जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि अभी दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच (Test Match) खेला जाना बाकी है, लेकिन तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के परिणाम का सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लॉर्ड्स में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 41 रनों से जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड ने 241 रनों से जीता मुकाबला:

बता दें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले पारी में 457 रन बनाकर 41 रनों की बढ़त बनाई थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त वापसी करते हुए 425 रन बना दिए। अब चौथी पारी में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 384 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन विंडीज टीम सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने यह मुकाबला 241 रनों से अपने नाम कर लिया।

रुट-ब्रूक के शतक:

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 41 रनों से पिछड़ गई थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जो रुट और हैरी ब्रूक ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमा दिए। रुट ने इस मैच की दूसरी पारी में 122 रनों की पारी खेली। जबकि उनके साथ युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने सिर्फ 132 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली। इनके अलावा बेन डकेट (Ben Duckett)  ने इस मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए। इस मैच में इंग्लैंड के कई बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में केवम होड़जे ने शतकीय पारी खेली।

शोएब बशीर की शानदार गेंदबाज़ी:

इस मैच में इंग्लैंड के लिए स्पिनर शोएब बशीर की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। पहली पारी में दो विकेट चटकाने वाले शोएब बशीर ने दूसरी पारी में कमाल कर दिखाया। दूसरी पारी में बशीर ने सिर्फ 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए। दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने कुल 7 विकेट हासिल किए। बता दें दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने छह ओवर में पांच विकेट खो दिए थे, इसमें से शोएब बशीर ने 3 विकेट हासिल किए। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।

Tags :
20242nd TestENG vs WIENG vs WI 2nd TestENG vs WI full ScorecardENG vs WI Match ResultsEngland vs West IndiesHarry BrookJoe RootNottinghamTrent BridgeWest Indies tour of England
Next Article