राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में आया ट्रेविस हेड का तूफ़ान, 154 रन की पारी खेल रचा इतिहास

ENG VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 315 रन बनाए थे। इस बड़े लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया (ENG VS AUS) ने सिर्फ तीन विकेट खोकर...
08:29 AM Sep 20, 2024 IST | Surya Soni

ENG VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 315 रन बनाए थे। इस बड़े लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया (ENG VS AUS) ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने 154 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम की वनडे क्रिकेट में यह लगातार 13वीं जीत हो गई। हेड ने इससे पहले भारत के खिलाफ विश्वकप के फाइनल में शतक जड़ा था।

पहले वनडे में आया ट्रेविस हेड का तूफ़ान:

पिछले कुछ समय हेड टी-20 और वनडे क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हेड ने इस मैच में तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए चौके-छक्कों की बारिश कर दी। इस पारी में ट्रेविस हेड ने सिर्फ 129 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 154 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 5 छक्के निकले। यह वनडे क्रिकेट में दूसरा मौका था जब हेड ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 150 रनों से ज्यादा की पारी खेली हो। इससे पहले साल 2022 में हेड ने मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

बता दें इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 49.4 ओवर में 315 रनों का स्कोर बनाया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज़ बेन डकेट के 95 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विल जैक्स के 62 रनों का योगदान दिया। हालांकि इस मैच में इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी क्रम पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 370 रनों का दिखाई दे रहा था। लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 315 रनों ऑल आउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने धुआंधार शुरुआत की। हेड की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 316 रनों का टारगेट सिर्फ 44 ओवर में ही चेज कर लिया।

ट्रेविस हेड के नाम 13 वनडे शतक:

ट्रेविस हेड की बल्लेबाज़ी की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम ही होगी। ट्रेविस हेड के वनडे करियर का ये 13वां शतक हो गया। इसमें ख़ास बात ये हैं कि जब भी हेड ने शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया को उस मैच में जीत मिली है। अब ये गज़ब का संयोग कितने दिन चलते ये देखने वाली बात होगी...

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

Tags :
1st ODIaustralia cricket teamAustralia tour of EnglandENG vs AUSenglandEngland vs AustraliaNottinghamODI CricketODI formatODI SeriesTRAVIS HEADTravis Head centuryTravis Head hundredTravis Head ODI recordTrent Bridge
Next Article