• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने की वनडे टीम की घोषणा, 19 साल के तूफानी गेंदबाज़ को किया शामिल

Mahli Beardman: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई है। अब दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर इंग्लैंड ने पहले...
featured-img

Mahli Beardman: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई है। अब दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर इंग्लैंड ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने भी इस वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में बतौर रिजर्व प्लेयर युवा तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन (Mahli Beardman) को शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम के कई तेज गेंदबाज चोटिल:

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। अब इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी। इसमें ऑस्ट्रेलिया के कई गेंदबाज़ चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए। इसमें ज़ेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, और स्पेंसर जॉनसन जैसे नाम प्रमुख है। लेकिन रिजर्व प्लेयर के रूप में युवा तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को शामिल किया है। बता दें महली बियर्डमैन ने इस साल हुए U-19 वर्ल्ड कप में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था।

भारत को जख्म दे चुका ये ये गेंदबाज़:

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ महली बियर्डमैन ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने भारत के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में महली बियर्डमैन ने कुल 10 विकेट चटकाए थे। बता दें महली बियर्डमैन की हाइट 6 फीट 2 इंच हैं। जबकि वो 140 किमी की रफ़्तार से लगातार गेंदबाज़ी करते हैं। ऐसे में उन्हें इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिली हैं।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, सीन एबॉट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, बेन द्वारशियस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।

रिजर्व प्लेयर: महली बियर्डमैन

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो