• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ENG vs AUS: विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, हैरी ब्रूक ने वनडे में किया ये बड़ा कारनामा

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने बाजी मार ली। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच (ENG vs...
featured-img

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने बाजी मार ली। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच (ENG vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज 3-2 से अपने नाम की। हालांकि इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़वा दिए थे। इसके साथ ही इंग्लैंड के स्टार हैरी ब्रूक ने विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड टूटा:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली का बल्ला खूब चलता हैं। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज था। लेकिन अब उस रिकॉर्ड पर हैरी रूक ने कब्ज़ा कर लिया। ब्रूक अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। बता दें कोहली ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 310 रन बनाए थे।

हैरी ब्रूक ने वनडे में किया ये बड़ा कारनामा:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच मैचों की सीरीज में हैरी ब्रूक ने अंतिम तीन मैचों में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। ब्रिस्टल के मैदान पर खेले गए पांचवें मैच में भी हैरी ब्रूक ने 72 रनों की तूफानी पारी खेलकर बड़ा कमाल किया। इस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान ब्रूक ने 5 मैचों में 78 औसत के साथ कुल 312 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले। बता दें आखिरी वनडे में ब्रूक ने 52 गेंदों पर 72 रन ठोके. इसमें उन्होंने तीन चौके और 7 छक्के लगाए।

वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन vs ऑस्ट्रेलिया:

1. हैरी ब्रूक - 312 रन
2. विराट कोहली - 310 रन
3. एमएस धोनी - 285 रन
4. इयोन मॉर्गन - 278 रन
5. बाबर आजम - 276 रन

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो