राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

इंग्लैंड ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, तीसरे वनडे में 46 रनों से हराया

ENG vs AUS 3rd ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों वनडे सीरीज में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है। मंगलवार को डरहम में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम (ENG vs AUS 3rd ODI) ने...
09:23 AM Sep 25, 2024 IST | Surya Soni

ENG vs AUS 3rd ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों वनडे सीरीज में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है। मंगलवार को डरहम में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम (ENG vs AUS 3rd ODI) ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मुकाबला 46 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 305 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। जिसको इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाज़ों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का लगातार 14 वनडे मैच जीतने का सिलसिला टूट गया।

इंग्लैंड ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ:

विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे में काफी समय बाद पहली हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड की टीम ने पहले दो मैचों में हार के बाद तीसरे मैच में बड़ा कारनामा करते हुए दमदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर 304 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद इंग्लैंड को दो झटके शुरू में ही लग गए। लेकिन कप्तान हैरी ब्रूक के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की लगातार 14 वनडे जीत के बाद पहली हार हो गई। इस मैच में बारिश की खलल के चलते मैच का परिणाम DLS नियम के तहत निकाला गया।

जैक्स-ब्रुक्स ने खेलीं जबरदस्त पारियां:

इस मैच में इंग्लैंड के सामने यह लक्ष्य काफी मुश्किल हो गया था। जब इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उसके बाद विल जैक्स और हैरी ब्रुक्स की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर मैच का पासा ही पलट दिया। विल जैक्स ने इस मैच में 82 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्के जड़ा। वहीं हैरी ब्रुक्स ने नाबाद शतक जड़ा। इस तरह इंग्लैंड की टीम को तीसरे वनडे में जीत मिली।

सीरीज में 2-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया:

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती दो वनडे मैच अपने नाम किये। पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड की टीम अब अगले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीत के लिए एक और जीत चाहिए।

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

Tags :
3rd ODIAustraliaaustralia cricket teamaustralia winning streakEng vs Aus 3rd ODIENG vs AUS 3rd ODI live scoreENG vs AUS 3rd ODI updatesENG vs AUS ODIeng win by 46 runs on dlsenglandEngland Cricket Teamengland first odi winHarry BrookHarry Brook centuryHarry Brook hundredHarry Brook news
Next Article