ENG vs AUS 2nd T20: लिविंगस्टन ने खेली 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी, इंग्लैंड ने सीरीज में की बराबरी
ENG vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड (ENG vs AUS 2nd T20) ने जोरदार वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अब दोनों टीमों की नज़र तीसरे और आखिरी टी-20 में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी।
जेक मैकगर्क की तूफानी बल्लेबाज़ी:
इंग्लैंड के खिलाग इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर बेहद शानदार लय में नज़र आया। पहले विकेट के लिए मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने 52 रनों की पार्टनरशिप की। हेड के आउट होने के बाद क्रीज पर आए जेक मैकगर्क ने पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। मिचेल मार्श के अनफिट होने के चलते जेक मैकगर्क को टीम में शामिल किया गया था। जेक मैकगर्क ने 31 गेंद में 50 रन बनाए। उनके अलावा जोस इंग्लिस ने भी 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
लियाम लिविंगस्टोन का दिखा तूफ़ान:
इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन का तूफ़ान देखने को मिला। पहले मैच में भी लिविंगस्टोन ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे टी-20 में उन्होंने 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा जैकब बेथेल ने 24 गेंद में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को विजय बनाया।
मैथ्यू शॉर्ट ने करिश्माई गेंदबाज़ी:
इस मैच में एक समय इंग्लैंड की टीम आसानी से मैच में जीत करती नज़र आ रही थी। लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ट्रेविस हेड ने मैथ्यू शॉर्ट को गेंद सौंपी। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को जीत से दूर करने का पूरा प्रयास किया। शॉर्ट ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 22 रन खर्च कर पांच विकेट हासिल किए। लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट