• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ENG vs AUS: वनडे में जारी रहा ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, इंग्लैंड को दूसरे वनडे में भी हराया

ENG vs AUS: वनडे विश्वकप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का विजय रथ तब से जारी है। वनडे विश्वकप से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14 मैचों में जीत दर्ज की। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) की टीम...
featured-img

ENG vs AUS: वनडे विश्वकप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का विजय रथ तब से जारी है। वनडे विश्वकप से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14 मैचों में जीत दर्ज की। फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। शनिवार को खेले गए मैच में कंगारू टीम ने 68 रनों से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड को दूसरे वनडे में भी हराया:

दूसरे वनडे मैच में भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले। कभी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखा तो दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ड्राइवर सीट पर नज़र आई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 202 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ जारी:

पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। उस समय से लेकर अब तक कंगारू टीम एक भी वनडे मैच नहीं हारी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों जीत दर्ज के साथ ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14 मैच अपने नाम कर चुकी है।

सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दो वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। शनिवार को हुए मुकाबले में 68 रनों से जीत दर्ज की। पिछले काफी समय से इंग्लैंड की टीम अपने खिलाड़ियों की चोट के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो