AUS vs ENG 1st T20: इंग्लैंड को फिर मिली टी-20 में हार, ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से दर्ज की जीत
AUS vs ENG 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले (AUS vs ENG 1st T20) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में 28 रनों से दमदार जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।
हेड ने एक ओवर में ठोके 30 रन:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेली। हेड ने इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने सैम करन के एक ओवर में 30 रन ठोके। इसमें उनके बल्ले से तीन चौके और इतने ही छक्के निकले। हेड ने इस ओवर में पहली दो गेंदों पर चौके जड़ने के बाद छक्कों की हैट्रिक लगा दी।
ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से दर्ज की जीत:
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो बहुत ही धमाकेदार की थी, लेकिन अंतिम पांच ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 180 रनों पर ही रोक दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ढेर गई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 28 रनों से अपने नाम कर लिया।
सीरीज में 1-0 की बढ़त:
जोस बटलर के बिना खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच ख़ास नहीं रहा। अपने होम ग्राउंड पर इंग्लैंड को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली। बाकी दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की नज़र जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी।
ये भी पढ़ें: महिला टी20 विश्व कप में मिलेगी फ्री एंट्री!, जानिए किसको मिलेगा इसका फायदा
.