• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Emerging Asia Cup: भारत का आज यूएई से होगा मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी...

Emerging Asia Cup: भारतीय ए टीम का सोमवार को इमर्जिंग एशिया कप 2024 में यूएई से मुकाबला होगा। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय...
featured-img

Emerging Asia Cup: भारतीय ए टीम का सोमवार को इमर्जिंग एशिया कप 2024 में यूएई से मुकाबला होगा। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 7 बजे अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम इंडिया (Emerging Asia Cup) आज यूएई को हल्के में नहीं लेगी।

पहले मैच में पाकिस्तान को हराया:

बता दें इंडिया ए टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को सौंपी गई है। पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। इस मैच में एक बार पाकिस्तान की जीत नज़र आने लगी थी। लेकिन अंतिम ओवर्स में तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की वापसी करते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई। यूएई ने भी अपना पहला मुकाबला जीता था। इस मैच में टीम इंडिया यूएई को हराकर टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें..?

एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में आज इंडिया ए और यूएई का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। अल अमीरात के ओमान क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। इस मैच का मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम:

भारत ए: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, रितिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कम्बोज , आकिब खान और रसिक सलाम।

ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत, विंडीज को आठ रनों से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो