Emerging Asia Cup 2024: अफगानिस्तान ने फाइनल में किया उलटफेर, श्रीलंका को सात विकेट से दी मात
Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। यह इमर्जिंग एशिया कप में पहली बार था, जब अफगानिस्तान (Emerging Asia Cup 2024) की टीम ने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 133 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की टीम ने 11 गेंद शेष रहते हुए खिताब अपने नाम किया।
अफगानिस्तान ने किया उलटफेर:
बता दें इस ट्रॉफी में श्रीलंका की टीम जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ गया। अफगानिस्तान ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर 11 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
सेदिकुल्लाह अटल रहे मैच के हीरो:
बता दें खिताबी भिड़ंत में पिच ने गेंदबाज़ों का भरपूर साथ दिया। पहली पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को खेलने में काफी परेशानी हुई। श्रीलंका के लिए सहान अरचिगे ने 64 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद अफगानिस्तान की तरफ से सेदिकुल्लाह अटल ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों को भी बल्लेबाज़ी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
सेमीफाइनल में भारत को हराया:
बता दें इस टूर्नामेंट में भारत को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा। सेमीफाइनल में भारत को अफगानिस्तान ने हराया। जिसके चलते टीम इंडिया इस खिताब को अपना नाम नहीं कर पाई। जबकि फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को बड़ा झटका देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर
.