Elavenil Valarivan: पेरिस ओलंपिक में इलावेनिल वलारिवन से पदक की उम्मीद, 10 मीटर एयर रायफल में दिखाएगी दम
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक शुरू होने अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। खेलों के इस सबसे बड़े मंच पर भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय खिलाड़ियों का पेरिस (Paris) पहुंचना शुरू हो गया है और जल्द ही वह मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नजर आएंगे। इस बार भारतीय दल में कुल 117 खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय दल में से 3 खिलाड़ी गुजरात राज्य हैं। गुजराती खिलाड़ियों में से शूटर इलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) का नाम सर्वाधिक चर्चा में है। आइए उनसे जुड़ी खास बातों के बारे में जानते हैं।
गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर हैं वलारिवन:
वलारिवन को भारतीय शूटिंग की 'गोल्डन गर्ल' के नाम से जाना जाता है। एलावेनिल ने साल 2014 में गगन नारंग (Gagan Narang) की जीएफजी अकादमी (GFG Academy) से शूटिंग की बारीकियों को सीखा था। इसके बाद उन्होंने नेहा चव्हाण की कोचिंग में अपने खेल को और निखारा। इसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदकों की झड़ी लगा दी। स्कूल के दिनों से ही उन्होंने इस खेल में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवानी शुरू कर दी थी।
वलारिवन से पदक की उम्मीद:
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी दमदार रहा था। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक के सर्वाधिक 7 पदक (1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य ) जीतकर तिरंगे की शान को बरकरार रखा था। अब पूरे देश को फिर से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत को इस बार शूटिंग प्रतियोगिता में पदक की आस है। निशानेबाजी में 'गोल्डन गर्ल' के नाम से मशहूर वलारिवन पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर रायफल में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2018:
वलारिवन ने सिडनी (Sydney) में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप ( ISSF Junior World Cup) के फाइनल में 249.8 के स्कोर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था। क्वालीफायर में उनका 631.4 का स्कोर एक नया जूनियर क्वालिफिकेशन विश्व रिकॉर्ड था। यह उनके लिए एक अभूतपूर्व वर्ष था क्योंकि उन्होंने सुहल, जर्मनी में प्रतियोगिता के अगले संस्करण में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने अपने पिछले स्कोर को बेहतर करते हुए 251.7 का स्कोर बनाते हुए फिर पदक पर कब्जा जमाया था।
यह भी पढ़े: Paris Olympics 2024: ओलंपिक में इतिहास रचेगी 14 साल की जलपरी धिनिधि देसिंघु
.