इंग्लैंड ने पीसीबी को दिया बड़ा झटका, PSL में नहीं खेलेंगे इंग्लिश खिलाड़ी
ECB: दुनियाभर की क्रिकेट लीग के चलते खिलाड़ियों को पैसा कमाने का भरपूर मौका मिल रहा है। खासकर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज और अफ्रीका के खिलाड़ी ज्यादातर लीग में हिस्सा लेते हैं। आईपीएल से लेकर पीसीएल में इन खिलाड़ियों की काफी डिमांड रहती है। लेकिन अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बड़ा फैसला लिया है। इससे पीसीबी को बड़ा झटका लगेगा। चलिए जानते हैं पूरी खबर...
ईसीबी ने नई पॉलिसी बनाई:
बता दें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए नई पॉलिसी बनाई हैं। इसके तहत ईसीबी अपने घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता हैं। इस लिए इंग्लिश काउंटी और अन्य लीग के दौरान उनके खिलाड़ी दूसरे देशों की लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पीसीबी के लिए बुरी खबर हैं। माना जा रहा हैं कि इंग्लिश खिलाड़ियों को अब पीसीएल में खेलने कि अनुमति नहीं मिलेगी।
PSL में नहीं खेलेंगे इंग्लिश खिलाड़ी:
बता दें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने नई पॉलिसी बनाई है जिसमें इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने से बैन कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग के समय इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप, विटालिटी टी-20 ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट खेले जाते हैं। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पीसीएल के लिए एनओसी नहीं दी जाएगी।
पीसीबी को दिया बड़ा झटका:
बता दें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा। जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने अनुमति दी जाएगी। ईसीबी का ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जले पर नमक छिड़कना जैसा है। नई पॉलिसी में खिलाड़ी को एक साथ खेली जाने वाली दो लीगों में भी खेलने पर रोक रहेगी है।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा
.