Dwayne Bravo Retirement: ड्वेन ब्रावो ने CPL से लिया संन्यास, खिलाड़ियों ने इस तरह दी विदाई
Dwayne Bravo Retirement: टी-20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो का जितना योगदान है शायद ही किसी दूसरे गेंदबाज़ का उतना रहा होगा। पिछले दो दशक से दुनियाभर की तमाम क्रिकेट लीग में खेल चुके ड्वेन ब्रावो ने अब CPL से भी संन्यास ले लिया। चोट के कारण ब्रावो को प्लेऑफ मैच से पहले ही संन्यास की घोषणा करनी पड़ी। बता दें CPL में सेंट लुसिया के खिलाफ मैच में ब्रावो (Dwayne Bravo Retirement) को चोट लग गई थी। उसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया। अब ड्वेन ब्रावो ने चोट के चलते अपने करियर को अलविदा कह दिया।
फील्डिंग करते समय कमर में लगी चोट:
बता दें ड्वेन ब्रावो ने ने इस बार CPL से संन्यास का एलान तो पहले ही कर दिया था। लेकिन चोट के कारण वो इस पूरे टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। पिछले मैच में ब्रावो ने फाफ डु प्लेसिस का कैच लेने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन उसी दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया। जिसके बाद वो उसी समय मैदान छोड़कर बाहर चले गए। यह मुकाबला ब्रावो के CPL करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। अब ब्रावो ने सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
सीपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी रहे ब्रावो:
कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत काफी समय पहले हुई थी। उस समय से लेकर अब तक ब्रावो ने CPL में काफी मुकाबले खेले। बतौर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो सीपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। उनकी टीम ने इस दौरान पांच बार CPL का खिताब अपने नाम किया। त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने उनकी मौजूदगी में तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की। इसके अलावा दो अन्य टीमें भी उनकी मौजूदगी में यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। बता दें ड्वेन ब्रावो ने अपने टी20 करियर में कुल 582 मैच खेले। इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने 631 विकेट हासिल किए।
आज, चैंपियन अलविदा कह रहा है: ड्वेन ब्रावो
बता दें अपने संन्यास का एलान ब्रावो ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए किया। ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर बड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि '' 21 साल का यह एक अविश्वसनीय सफर रहा है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए हैं। मेरा मन आगे और खेलने का है, लेकिन अब शरीर दर्द, टूटन और तनाव को सहन नहीं कर सकता। ऐसे में आज, चैंपियन अलविदा कह रहा है।''
ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी
.