राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

दलीप ट्रॉफी 2024 में इन 3 युवा खिलाड़ियों का दिखा जलवा, टीम इंडिया के लिए आ सकता है बुलावा!

Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी 2024 पर मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया A ने खिताब पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जबकि कई स्टार खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए। इस...
10:40 AM Sep 23, 2024 IST | Surya Soni

Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी 2024 पर मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया A ने खिताब पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जबकि कई स्टार खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए। इस बार दिलीप ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ियों (Duleep Trophy 2024) का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। चलिए जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस बार दिलीप ट्रॉफी में गदर मचाया।

मुशीर खान:

दलीप ट्रॉफी में इस सीरीज में 19 साल के युवा मुशीर खान की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। अपने भाई सरफ़राज़ खान से भी आगे बढ़कर उन्होंने पहले ही मैच में शतक ठोका था। इंडिया B के लिए पहले मैच में मुशीर खान ने 181 रनों की बड़ी पारी खेली। बता दें इससे पहले रणजी में भी वो कमाल की बल्लेबाज़ी कर चुके हैं। इसके अलावा वो गेंदबाज़ी में भी हाथ दिखा चुके हैं। ऐसे में भविष्य में मुशीर खान को टीम इंडिया के लिए बुलावा आ सकता है।

रिकी भुई:

इस बार दिलीप ट्रॉफी में रिकी भुई को काफी पहचान मिली। 28 साल के इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिखाया। इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा भी इंडिया D रिकी भुई के नाम रहा। रिकी भुई दिलीप ट्रॉफी के 3 मैचों में 2 शतक बदौलत 359 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन पर भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की नज़र पड़ेगी।

अंशुल कंबोज:

दिलीप ट्रॉफी के इस सीजन में गेंदबाज़ी में अंशुल कंबोज ने शानदार परफॉर्मेंस की। वो इस टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने। उन्होंने खेले गए 3 मैच की 5 पारियों में 16 विकेट झटके। अंशुल कंबोज गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी में भी कमाल करने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में आने वाले समय में 23 साल का ये युवा ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए खेलता दिखाई दे सकता हैं।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ हार से बांग्लादेश को बड़ा नुकसान, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल

Tags :
Anshul KambojDuleep Trophy 2024Musheer KhanRicky BhuiTeam India
Next Article