केन्या ने इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को हेड कोच से हटाया, एक पहले ही दी थी जिम्मेदारी
Kenya head coach: कुछ ही दिनों पहले टीम इंडिया के एक पूर्व क्रिकेटर को बड़ी जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया। बता दें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश को पिछले महीने केन्या पुरुष टीम के मुख्य कोच बनाया गया था। लेकिन अब एक महीने में ही उन्हें इस पद (Kenya head coach) से हटा दिया गया है। केन्या टीम के इस फैसले से सभी हैरान रह गए। डोडा गणेश टीम इंडिया के लिए बतौर गेंदबाज़ खेल चुके हैं।
एक पहले ही दी थी जिम्मेदारी:
बता दें पिछले महीने ही डोडा गणेश को केन्या टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। उनको केन्या टीम को विश्वकप में एंट्री दिलवाने की उम्मीद से ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। क्योंकि साल 2011 के बाद से केन्या टीम ने विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं किया हैं। लेकिन अब उन्हें हेड कोच पद से हटा दिया गया हैं। गणेश को केन्या पुरुष टीम के साथ एक साल के अनुबंध पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि केन्या क्रिकेट बोर्ड में किसी तरह का विवाद चल रहा है।
इस वजह से उन्हें हटाया:
बता दें फिलहाल उनके पद से हटाने को लेकर लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी नियुक्ति केन्या बोर्ड ने सही तरह से नहीं की थी, उसमें अनियमितता थी। इसी वजह से उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। हालांकि अभी इस मामले पर डोडा गणेश की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि केन्या की क्रिकेट टीम के साथ उनका एक साल का था। और उन्हें सिर्फ एक महीने में ही पद से हटा दिया गया।
दिग्गजों के साथ खेल चुके हैं डोडा गणेश:
केन्या क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक साल के लिए डोडा गणेश को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस दौरान उनको कहा गया था कि केन्या टीम के प्रदर्शन में सुधार होता हैं तो कॉन्ट्रेक्ट और बढ़ाया जा सकता है। लेकिन अब उन्हें एक महीने के भीतर ही पद से हटा दिया गया। बता दें केन्या के नए कोच डोडा गणेश सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ भारत के लिए खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में जल्द वापसी!
.