राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Diamond League 2024 final: सिर्फ एक सेंटीमीटर से पिछड़ गए नीरज चोपड़ा, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स बने चैंपियन

Diamond League 2024 final: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय जेवेलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया। बता दें डायमंड लीग फाइनल (Diamond League 2024 final) में नीरज चोपड़ा बहुत ही मामूली...
07:41 AM Sep 15, 2024 IST | Surya Soni

Diamond League 2024 final: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय जेवेलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया। बता दें डायमंड लीग फाइनल (Diamond League 2024 final) में नीरज चोपड़ा बहुत ही मामूली अंतर से चैंपियन बनने से चूक गए। इस इवेंट में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने पहला स्थान हासिल किया। नीरज चोपड़ा और एंडरसन पीटर्स के बीच सिर्फ एक सेंटीमीटर का फासला रहा। नीरज सिर्फ एक सेंटीमीटर से पीछे रहने के कारण दूसरे स्थान पर रहे।

नीरज ने इतनी दूर फेंका भाला:

नीरज चोपड़ा के मैच पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी। पेरिस ओलंपिक में भी मामूली अंतर से नीरज गोल्ड मेडल जीतने वंचित रह गए थे। डायमंड लीग फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। लेकिन यहां तो अंकों का फासला सिर्फ एक सेंटीमीटर का रहा। बता दें नीरज ने फाइनल में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। जबकि पहले स्थान पर रहे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 87.87 मीटर का थ्रो किया। ऐसे में मात्र एक सेंटीमीटर से नीरज चोपड़ा चैंपियन बनने से चूक गए।

अरसद नदीम ने नहीं लिया हिस्सा:

बता दें पाकिस्तान के अरसद नदीम ने डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया था। अरसद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर सभी चौंका दिया था। जबकि टोक्यो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिला। डायमंड लीग फाइनल में एंडरसन पीटर्स पहले और नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 के अपने बेस्ट थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

डायमंड लीग 2024 के फाइनल का परिणाम:

1. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) - 87.87 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत) - 87.86 मीटर
3. जूलियन वेबर (जर्मनी) - 85.97 मीटर
4. एंड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा) - 82.79 मीटर
5. जेनकी डीन रोडरिक (जापान) - 80.37 मीटर

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में जल्द वापसी!

Tags :
Anderson Petersdiamond leaguediamond league finaldiamond league final 2024Neeraj Chopraneeraj chopra final matchesneeraj chopra on diamond league final 2024
Next Article