राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जय शाह की जगह इस पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर को मिली बीसीसीआई के सचिव की जिम्मेदारी

Devajit Saikia BCCI Secretary: हाल ही में बीसीसीआई के सचिव पद से जय शाह ने इस्तीफा दे दिया। इसके पीछे की वजह भी सभी जानते हैं। उन्होंने एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली।...
08:11 AM Dec 08, 2024 IST | Surya Soni

Devajit Saikia BCCI Secretary: हाल ही में बीसीसीआई के सचिव पद से जय शाह ने इस्तीफा दे दिया। इसके पीछे की वजह भी सभी जानते हैं। उन्होंने एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली। ऐसे में उनके इस पद के छोड़ने के बाद बीसीसीआई को नया कार्यवाहक सचिव मिल गया हैं। जी हां, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया (Devajit Saikia BCCI Secretary) को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। चलिए जानते हैं देवजीत सैकिया कौन हैं जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं...

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर है देवजीत सैकिया:

बता दें जय शाह को जब से आईसीसी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है, तभी से बीसीसीआई के नए सचिव को लेकर कयासबाज़ी का दौर जारी था। लेकिन फिलहाल बोर्ड ने नए सचिव के चयन का फैसला कुछ समय के लिए विलंब कर दिया है। लेकिन इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष ने कार्यवाहक सचिव के रूप में देवजीत सैकिया को ये जिम्मेदारी सौंपी है। असम के रहने वाले सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं।

अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे:

इसके साथ ही इस बात को लेकर भी जानकारी दी गई है कि वो अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे। ऐसे में अगले साल सितंबर तक ही बोर्ड को नया सचिव मिल पाएगा। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक जब तक स्थाई सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक कार्यवाहक सचिव बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल सकता है।

जय शाह ने हाल ही में संभाला अध्यक्ष पद:

बता दें बीसीसीआई के सचिव पद पर जय शाह पिछले काफी समय से बने हुए थे। लेकिन पिछले कुछ समय पहले उन्हें आईसीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उसके बाद उन्होंने हाल ही में एक दिसंबर को पदभार ग्रहण किया। इसके बाद अब उनके स्थान पर बीसीसीआई के सचिव पद पर कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में अब गेंदबाज़ों से उम्मीद, बुमराह फिर दिखाएंगे कोई करिश्मा..?

Tags :
BCCIBCCI SecretaryBCCI Secretary NewBCCI Secretary newsCricket News In HindiDevajit saikiaDevajit Saikia BCCI Secretaryjay shahroger binny
Next Article