राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली ने यूपी को दी मात, अनुज रावत की तूफानी पारी

SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अब बेहद रोमांचक स्टेज में पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट में अब क्वार्टर फाइनल का दौर चल रहा है। ऐसे में हारने वाली टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) से बाहर हो जाएगी।...
09:02 AM Dec 12, 2024 IST | Surya Soni

SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अब बेहद रोमांचक स्टेज में पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट में अब क्वार्टर फाइनल का दौर चल रहा है। ऐसे में हारने वाली टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) से बाहर हो जाएगी। इस टूर्नामेंट से बंगाल के बाद उत्तर प्रदेश की टीम को बाहर होना पड़ा। बता दें बुधवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की टीम ने यूपी को बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही रिंकू सिंह, समीर रिजवी जैसे सितारों से सजी यूपी की टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

दिल्ली ने यूपी को दी मात:

बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की भिड़ंत यूपी से हुई। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद थे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 193 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में यूपी की टीम 174 रनों पर ही सिमट गई और दिल्ली ने इस मैच पर 19 रनों से कब्जा जमाया। अब दिल्ली की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अनुज रावत की तूफानी पारी:

यूपी के पास भुवनेश्वर जैसे दिग्गज गेंदबाज़ टीम में शामिल थे। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। दिल्ली के लिए इस मैच में अनुज रावत के नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के लिए अनुज से सिर्फ 33 गेंदों का ही सामना किया। उन्होंने अपनी इस पारी में सात चौके और पांच छक्के भी जड़े। इस मैच जिताऊ पारी के चलते अनुज रावत को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

रिंकू सिंह नहीं दिखा पाए दम:

यूपी के पास कई बड़े नाम टीम में शामिल थे। जिसमें रिंकू सिंह, नितीश राणा, प्रियम गर्ग और समीर रिज़वी जैसे नाम मौजूद थे। ये टी-20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ों में शुमार है। लेकिन रिंकू सिंह का बल्ला इस मैच में नहीं चला। जबकि राणा और रिज़वी भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। यूपी के लिए प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

Tags :
Anuj RawatDEL Vs UPDelhiDelhi Vs Uttar PradeshDelhi Vs Uttar Pradesh newsDelhi Vs Uttar Pradesh reportSMAT 2024Syed Mushtaq Ali Trophy 2024
Next Article