• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Champions Trophy: इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा। अगले महीने से इसकी शुरुआत होगी। जिसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही अपनी टीम की घोषणा कर सकती है। लेकिन इसी बीच दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का...
featured-img

Champions Trophy: इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा। अगले महीने से इसकी शुरुआत होगी। जिसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही अपनी टीम की घोषणा कर सकती है। लेकिन इसी बीच दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है। दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए 17 खिलाड़ियों को चुना गया है। दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका में होगा।

इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान:

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। इसके लिए 17 खिलाड़ियों को चुना गया है। विक्रांत रविंद्र केनी को इस बार दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है। जबकि रविंद्र गोपीनाथ सैंटे के पास उप-कप्तान का जिम्मा होगा। योगेंदर सिंह और देपेंद्र सिंह के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में शामिल किए गए हैं। बता दें भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयन पैनल ने ट्रेनिंग शिविर के बाद टीम का चयन किया।

2019 के बाद पहली बार हो रहा है आयोजन:

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पिछले चार सालों नहीं हुआ था। आखिरी बार साल 2019 में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ। लेकिन फिर कोरोना महामारी के बाद से इस ट्रॉफी का आयोजन टाल दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर इस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस बार इसकी मेजबानी श्रीलंका को मिली है। जबकि टीम इंडिया दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी की गत विजेता होने के नाते इस बार भी खिताबी जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:

विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र।

ये भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान पर मंडराया बड़ी हार का खतरा, अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो