• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, मुनाफ पटेल को बनाया बॉलिंग कोच...

DC Bowling Coach: आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन में सिर्फ 10 दिन का समय शेष बचा है। लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC Bowling Coach) ने एक...
featured-img

DC Bowling Coach: आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन में सिर्फ 10 दिन का समय शेष बचा है। लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC Bowling Coach) ने एक बड़ा हैरान करने वाला फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। इसकी जानकारी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी।

मुनाफ पटेल को बनाया बॉलिंग कोच:

दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार बड़े हैरान करने वाले फैसले ले रही है। पहले ऋषभ पंत का नाम रिटेन लिस्ट में नहीं होना आश्चर्य वाला फैसला लगा। अब टीम इंडिया के दो पूर्व खिलाड़ियों को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी हैं, जिन्होंने भारत के लिए ज्यादा समय तक क्रिकेट नहीं खेला। बता दें मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ पटेल को गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया हैं।

आईपीएल भी खेल चुके हैं मुनाफ पटेल:

बता दें मुनाफ पटेल को गेंदबाज़ी कोच नियुक्त करके डीसी ने बड़ा दांव खेला हैं। हालांकि मुनाफ पटेल आईपीएल में भी काफी समय तक खेल चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की टीम के लिए कई मैच खेले थे। जबकि वो 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था।

कैसा रहा मुनाफ का इंटरनेशनल करियर:

भारत के लिए मुनाफ पटेल ने तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला था। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट, 70 वनडे में 86 विकेट और 3 टी-20 में 4 विकेट हासिल किए थे। वो 2011 में विश्व विजेता टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे थे। आईपीएल में उनके नाम 63 मैचों में 74 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो