• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

डेविड वार्नर को फिर मिली कप्तानी की जिम्मेदारी, सिडनी थंडर के बने कप्तान

David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से संन्यास ले चुके डेविड वार्नर बिग बैश लीग में खेलते नज़र आएंगे। हाल ही में वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बड़ी राहत मिली थी। उन पर लगे आजीवन कप्तानी बैन को हटा दिया गया...
featured-img

David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से संन्यास ले चुके डेविड वार्नर बिग बैश लीग में खेलते नज़र आएंगे। हाल ही में वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बड़ी राहत मिली थी। उन पर लगे आजीवन कप्तानी बैन को हटा दिया गया था। इस फैसले के बाद अब वार्नर को अगले सीजन के लिए सिडनी थंडर (David Warner) ने अपना कप्तान बनाया है। इससे पहले डेविड वार्नर बीबीएल में इस टीम के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे।

थंडर की कप्तानी करना बड़ी बात: वार्नर

बता दें सिडनी थंडर के नए कप्तान नियुक्त होने के बाद वार्नर ने ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ''इस टीम से मेरा गहरा नाता रहा है। लेकिन अब बतौर कप्तान के रूप में खेलना मेरे लिए बड़ी बात होगी। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं। इस सीजन में हम सब मिलकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।''

15 दिसंबर से होगी बीबीएल की शुरुआत:

बता दें बिग बैश लीग के अगले सीजन की शुरुआत अगले महीने से होगी। इस सीजन में वार्नर एक बार फिर अपने पुराने रंग में नज़र आएंगे। सिडनी थंडर का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा। इस मैच में सिडनी की टीम की कमान डेविड वार्नर संभालेंगे।

सिडनी थंडर की टीम:

डेविड वार्नर (कप्तान), वेस एगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलकेस, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोंस्टास, निक मैडिनसन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो