• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CPL 2024: सेंट लुसिया किंग्स ने पहली बार जीता CPL का खिताब, गयाना वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया

CPL 2024: पिछले एक महीने से चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग का रोमांचक समापन हुआ। CPL 2024 के फाइनल मैच में सेंट लुसिया किंग्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स (CPL 2024) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में...
featured-img

CPL 2024: पिछले एक महीने से चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग का रोमांचक समापन हुआ। CPL 2024 के फाइनल मैच में सेंट लुसिया किंग्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स (CPL 2024) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में सेंट लुसिया के बल्लेबाज़ों ने बड़ा धमाका करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इस खिताबी मुकाबले में सेंट लुसिया ने डिफेंडिंग चैंपियन गयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया। बता दें पहली बार सेंट लुसिया किंग्स ने CPL का खिताब अपने नाम किया।

ऐसा रहा फाइनल का रोमांच:

सीपीएल के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 138 रन बनाए। सेंट लुसिया किंग्स की तरफ से नूर अहमद ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसके चलते सितारों से सजी गयाना अमेजन वॉरियर्स बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। इस लक्ष्य को सेंट लुसिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह पहली बार सेंट लुसिया की टीम सीपीएल में चैंपियन बन गई।

जोंस और रोस्टन चेज ने पलटा मैच का पासा:

इस मैच में एक समय सेंट लुसिया के चार बड़े विकेट गिर गए थे। जीत के लिए लक्ष्य भी उसने पीछे रहता दिखाई देने लग गया था। पांच ओवर में सेंट लुसिया को जीत के लिए 67 रनों की दरकरार थी। लेकिन आरोन जोंस और रोस्टन चेज ने दो ही ओवर मैच में का पासा पलट दिया। दोनों के बीच 50 गेंदों में हुई 88 रन की साझेदारी हुई। इसके चलते गयाना लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से वंचित रह गई।

आरोन जोंस की तूफानी बल्लेबाज़ी:

आरोन जोंस ने सेंट लुसिया को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। जोन्स ने शुरुआत में बेहद धीमी बल्लेबाज़ी की। लेकिन 15 ओवर के बाद उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए जीत की कहानी लिख दी। आरोन जोंस फाइनल में 31 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के भी जड़े।उनके अलावा रोस्टन चेज ने 22 गेंदों पर 39 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्‍यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो