• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गुयाना वॉरियर्स और सेंट लूसिया के बीच होगा CPL 2024 का फाइनल, जानें मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी

CPL 2024 Final: कैरेबियन प्रीमियर लीग के सीजन का आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर...
featured-img

CPL 2024 Final: कैरेबियन प्रीमियर लीग के सीजन का आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम में मौजूद है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम लगातार दूसरा सीपीएल खिताब (CPL 2024 Final) जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। वहीं फॉफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली सेंट लूसिया किंग्स को भी कम नहीं आंका जा सकता है।

गुयाना में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला:

बता दें गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगी। गुयाना के मैदान पर होने वाले इस मैच में अमेजन वॉरियर्स को होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है। गुयाना वॉरियर्स में रहमानुल्लाह गुरबाज, शिमरोन हेटमायर, मोईन अली, शाई होप और इमरान ताहिर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ सेंट लूसिया किंग्स में जॉनसन चार्ल्स और फॉफ डु प्लेसिस की जोड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रही है।

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

सेंट लूसिया किंग्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेविड विसे, मैथ्यू फोर्डे, एकीम अगस्टे, अल्ज़ारी जोसेफ, नूर अहमद, सैड्रैक डेसकार्ट और मिकेल गोविया।

गुयाना अमेजन वारियर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, मोइन अली, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन प्रीटोरियस, कीमो पॉल, रेमन रीफर, गुडाकेश मोटी, इमरान ताहिर (कप्तान) और शमर जोसेफ।

ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्‍यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो