पहले ही मैच में अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, पाकिस्तान का बुरा हाल
Corbin Bosch Test Debut: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान अफ़्रीकी टीम मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान उनकी टीम के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉस्क (Corbin Bosch Test Debut) का रहा है। बता दें कॉर्बिन बॉस्क का यह टेस्ट क्रिकेट का पहला ही मैच है। इसमें उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो 147 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया।
कॉर्बिन बॉस्क ने खेली 81 रनों की पारी:
बता दें पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 211 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद अफ्रीका की टीम ने अपने 213 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इस समय मैच बराबरी पर नज़र आने लग गया था। लेकिन इसके बाद अफ़्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉस्क की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 93 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान कॉर्बिन ने 15 चौके जड़े।
122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा:
बता दें अफ़्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉस्क का यह पदार्पण टेस्ट मैच है। उन्होंने पहले ही मैच में बल्ले से कमाल दिखाते हुए अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मैच में कॉर्बिन बॉस्क नौवें क्रम पर बैटिंग करने उतरे। इसके बाद उन्होंने अपना नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में बॉस्क नौवें नंबर पर बैटिंग करते हुए डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। जबकि अफ्रीका की टीम के लिए 122 सालों में यह कारनामा कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया।
पाकिस्तान का बुरा हाल:
इस टेस्ट मैच (SA vs PAK 1st Test) के दूसरे ही दिन पाकिस्तान बैकफुट पर नज़र आ रही है। पहली पारी के आधार पर अफ्रीका से 90 रन पिछड़ी पाकिस्तान की टीम के दूसरी पारी में भी तीन विकेट गिर चुके हैं। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 88 रन हो गया है। अभी पाक टीम अफ्रीका से 2 रन पीछे है। ऐसे में माना जा रहा है कि अफ्रीका की टीम इस मैच को अब आसानी से अपने नाम करती नज़र आ रही है।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास..?, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़...