Brisben Test: फिर नहीं चला विराट का बल्ला, टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा
Brisben Test: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच तीसरे दिन टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आ रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान (Brisben Test) पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी में ख़राब शुरुआत रही। टीम के ओपनर जायसवाल और गिल सहित स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पवेलियन वापस लौट चुके हैं। फिलहाल केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं।
फिर नहीं चला विराट का बल्ला:
एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन कोहली ने अपने फैंस को एक बार फिर निराश किया। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में कोहली पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। विराट को जोश हेज़लवुड ने तीन रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली के आउट होने से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों पर दबाव दिखाई दे रहा है।
जायसवाल-गिल भी सस्ते में आउट:
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल एक बार फिर पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनको एक बार फिर मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। उनके अलावा स्टार्क ने शुभमन गिल को भी पवेलियन भेजा। इस तरह एडिलेड टेस्ट मैच से टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने कोई सबक नहीं लिया और ख़राब शुरुआत के साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों पर दबाव बढ़ा दिया।
टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा:
बता दें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भले ही पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया। लेकिन दूसरे और तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं किया तो फिर भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडराने लग जाएगा।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा
.