Brisben Test: बुमराह को छोड़कर फेल हुए सभी गेंदबाज, ट्रेविस हेड ने फिर जड़ा शतक
Brisben Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान (Brisben Test) पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण धूल गया था। जबकि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। हालांकि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए, लेकिन उनको छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज़ फेल हो रहे।
ट्रेविस हेड ने फिर जड़ा शतक:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए ट्रेविस हेड बड़ा सिरदर्द बन गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भी ट्रेविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका था। अब तीसरे टेस्ट मैच में हेड इस मैदान पर भी शतक लगाने में कामयाब हो गए। उन्होंने इस पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए 18 चौके की मदद से 160 गेंदों में 152 रनों की पारी खेली। आखिर में बुमराह ने ही उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बुमराह को छोड़कर फेल हुए सभी गेंदबाज:
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। लेकिन टीम इंडिया के लिए बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज़ों ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया। मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रवींद्र जडेजा दमदार गेंदबाज़ी नहीं कर पाए।
रोहित-कोहली ने रहेगी उम्मीद:
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुक्सान पर 405 रनों का विशाल स्कोर बना लिया है। अब टेस्ट मैच के तीसरे दिन उनका लक्ष्य इसको 450 रनों के पार करने का रहेगा। जबकि टीम इंडिया को अपने स्टार बल्लेबाज़ों से उम्मीद रहेगी। अब टीम इंडिया को इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा
.