• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ब्रिस्बेन के गाबा में भारतीय खिलाड़ियों की अग्निपरीक्षा, इस मैदान पर सिर्फ एक बार जीता भारत

Brisbane Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो मैचों का परिणाम सामने आ चुका हैं। इसमें एक में टीम इंडिया ने बाजी मारी तो दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Brisbane Test) ने शानदार जीत दर्ज की। ऐसे में यह सीरीज अब 1-1 की...
featured-img

Brisbane Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो मैचों का परिणाम सामने आ चुका हैं। इसमें एक में टीम इंडिया ने बाजी मारी तो दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Brisbane Test) ने शानदार जीत दर्ज की। ऐसे में यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर जा पहुंची हैं। अब दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा हैं। जबकि टीम इंडिया के लिए यह मैदान इतना अच्छा नहीं रहा है।

ब्रिस्बेन के गाबा में भारतीय खिलाड़ियों की अग्निपरीक्षा:

पर्थ के बाद ऑस्ट्रेलिया के किसी मैदान पर अगर गेंद ज्यादा उछलती है तो गाबा का ही मैदान है। यहां तेज़ गेंदबाज़ों को भरपूर उछाल और स्पीड मिलती है। ऐसे में बल्लेबाज़ों को खेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पर्थ टेस्ट के शतकवीर जायसवाल और कोहली एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जबकि बाकी कई खिलाड़ी तो पहले से ही टीम की मुसीबत बने हुए हैं। अब गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ों की अग्निपरीक्षा रहेगी।

इस मैदान पर सिर्फ एक बार जीता भारत:

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया जब भी खेलने उतरती है तो उसकी जीत पक्की मानी जाती है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि इस मैदान के आंकड़े इस बात को बयां कर रहे हैं। जबकि टीम इंडिया ने इस मैदान पर सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज की थी, वो भी साल 2021 में...भारत ने इस मैदान पर कुल सात मैच खेले हैं। इसमें पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर एक मैच ड्रॉ भी रहा हैं।

ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त रिकॉर्ड:

ऑस्ट्रेलिया की टीम का ब्रिस्बेन में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 66 मैचों में से 42 में जीत दर्ज की है, जबकि उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इस मैदान पर 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के जेहन में इस मैदान पर खेला गया आखिरी मैच जरूर होगा, उस मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसका घमंड तोड़ा था।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो